• Info@citizencarefoundation.org
  • Toll No. : 9693823399
About Us

About Citizen

Citizen Care Foundation

Citizen Care Foundation, Regd. No.-6986, Circle : NA, Book No.-4, Deed No.- 494, Volume No.- 12, Token No.- 7235/16, C.D. No.- 2/16, An ISO Certified Organisation 9001-2008

सरकार के T.R ACT 1882 के अन्तर्गत सरकार द्वारा विनियमित है | सरकार द्वारा निर्देशित सभी नियमो व कानूनों का पालन करते हुए राष्ट्र सेवा में समर्पित | जो सरकार के T.R ACT 1882 की धाराओं के अधीन पंजीयन विभाग सरकार द्वारा नियंत्रित होकर कार्य करती है | राष्ट्रीय परिसम्पति का पुनःनिर्माण करने का प्रयास सिटीजन केयर Foundation अपने सदस्यों के बड़े स्तर पर रोजगार प्रदान कर आर्थिक सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण में विशेष सहयोग देने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है |

राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य ग्राम, स्वास्थ्य समाज का पूर्ण निर्माण करने का प्रयास सिटीजन केयर फाउंडेशन अपने सदस्यों को बड़े स्तर पर रोजगार प्रदान कर आर्थिक सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण में विशेष सहयोग देने का सार्थक प्रयास सिटीजन केयर फाउंडेशन का मुख्य उदेश्य स्वास्थ्य ग्राम स्वास्थ्य समाज बना कर सर्वांगिक विकाश कर देश की मुख्य धारा से लोगो को जोड़ना "जीवन सुरक्षा हेल्थ" प्रोजेक्ट योजना का लाभ जन-जन तक पहुचाने में सिटीजन केयर फाउंडेशन परिवार का सहयोज कर हमें कृतग्य करने का कृपा करें ताकि सामाजिक उत्थान हेतु किए जा रहे कार्य सफल्ता पूर्वक निसंपादित किया जा सके जीवन सुरक्षा स्वास्थ्य शिवीर के द्वारा लोगो को जागरूक कर स्वास्थ्य ग्राम का निर्माण करने की योजना |

स्वास्थ्य जीवन का मूल आधार होता है लेकिन गरीब लोग साधन के आभाव में विशेष चिकित्सको के द्वारा अपने स्वास्थ्य की जाँच नहीं करा पाते हैं इसलिए सिटीजन केयर फाउंडेशन सर्वे और स्वास्थ्य शिवीर के माध्यम से जनता का सेवा करने का निर्णय लिया है इसके तहत सिटीजन केयर फाउंडेशन गरीबो को शिवीर द्वारा मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिलाएगी इस योजना के तहत प्रत्येक प्रखण्ड में अनुभवी आयुर्वेदि डॉक्टर के द्वारा प्रत्येक माह 5-10 स्वास्थ्य शिवीर लगाने कि निर्णय सिटीजन केयर फाउंडेशन द्वारा लिया गया है