Menu
Menu
    Close Close
Menu
close button
Pancreas Care Tips in Hindi, अग्नाशय की देखभाल

अग्नाशय की देखभाल (Pancreas Care)

  • विवरण
  • समस्या
  • देखभाल
  • टिप्स
Common Cold

व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं में सबसे महत्त्वपूर्ण भोजन माना जाता है। भोजन द्वारा ही व्यक्ति के शरीर को विटामिन व खनिज मिलता है। शरीर भोजन में मौजूद जैव-रसायनों को उनके मूल रूप में उपयोग नहीं कर सकता। इसलिए पाचन तंत्र भोजन को छोटे-छोटे कणों में विभाजित कर देता है। पाचन तंत्र का ही एक मुख्य हिस्सा अग्नाश्य है।

भोजन पचाने का मुख्य कार्य अग्नाश्य का होता है। यह हमारे शरीर की एक प्रमुख ग्रंथि हैं। अगनाश्य शरीर में भोजन पचाने के लिए हार्मोन तथा एंजाइन का स्राव करता है। अग्नाश्य 6 से 10 इंच लंबी ग्रंथी है। अग्नाश्य ही ग्लूकागॉन और इंलुलिन को रक्त के अंदर छोड़ता है। अग्नाश्य यदि ठीक प्रकार से कार्य न करे तो कई बीमारियां हो सकती हैं जिसमें अग्नाश्य कैंसर, गैस, मधुमेह, अग्नाशयशोथ आदि शामिल है।

अग्नाशय के संबंध में कुछ तथ्य (Basic Facts about Pancreas)

  • अग्नाशय (Pancreas) पाचन तंत्र की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
  • यकृत के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि हैँ
  • अग्नाशय एक लंबी ग्रंथि है जो बहि: स्रावी (Exocrine) और अंत: स्रावी (Endocrine), दोनों ही ग्रंथियों की तरह कार्य करती है।
  • बहि: स्रावी भाग से क्षारीय (Alkaline) अग्नाशयी स्राव निकलता है, जिसमें एंजाइम (Enzyme) होते हैं। 
  • अंत: स्रावी भाग से इंसुलिन (Insulin) और ग्लुकेगोन (Glucone) नामक हार्मोन का स्राव होता है। 
  • मधुमेह (Diabetes) इंसुलिन’ नामक रसायन की कमी से होता है, जिसका स्राव शरीर में अग्नाशय द्वारा होता है।
  • अग्नाशय द्वारा निर्मित लाइपेज एंजाइम "वसा का पाचन" करता है |

Common Cold

अग्नाशय शरीर में भोजन पचाने का कार्य करता है। अग्नाशय से संबंधित समस्याएं (Problems related to Pancreas) निम्नलिखित हैं:-

मधुमेह (Diabetes)

मनुष्य शरीर में अग्नाशय द्वारा इंसुलिन के स्त्राव की कमी के कारण मधुमेह का रोग होता है। इस रोग में रक्त में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है तथा रक्त कोलेस्ट्रॉल, वसा के अवयव भी असामान्य हो जाते हैं।

अग्न्याशयशोथ (Pancreatitis)

अग्न्याशय में सूजन आने के कारण ही अग्न्याशयशोथ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

पेट दर्द (Stomach Pain)

अग्नाशय में विकार होने से पेट में अत्यधिक दर्द होता है तथा भोजन पचने में मुश्किल होती है।

अग्न्याशय कैंसर (Pancreas Cancer)

अग्न्याशय कैंसर की बीमारी विश्व भर में बड़ी तेजी से फैली है। इस बीमारी में कैंसर की आखिरी स्टेज पर इसका पता चलता है जो जिसमें बचने की संभावनाएं कम होती हैं। इसके कारण एबडोमेन के दर्द रहना, भूख कम लगना, वजन तेजी से कम होना, आदि इसके लक्षण हैं।

अग्नाशय से जुड़े रोग

Common Cold

अग्नाशय (Pancreas) पाचन क्रिया की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, इसलिए इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए।

अग्नाशय की देखभाल  (Pancreas Care Tips)

  • अग्नाशय अगर ठीक से काम नही करे तो पाचन और चयापचय से संबंधित अनेक समस्याऍ उत्तपन हो सकती हैं। 
  • स्वस्थ अग्नाशय के लिए अपने आहार पर विशेष ध्यान दें। अमरुद (Guava) और पपीते (Papaya) को अग्नाशय के लिए अच्छा माना गया है।   
  • धूम्रपान और शराब के दोनों ही अग्नाशय के लिए अच्छे नही होते हैं, अतः इनका उपयोग न करे और अगर करे तो मात्रा पर नियंत्रण रखें।  
  • नियमित रूप से व्यायाम करें। 
  • कूर्मासन और वज्रासन दोनों अग्नाशय के लिए बहुत लाभदायक होते हैं। 

Common Cold

अग्नाशय को स्वस्थ रखने के लिए टिप्स (Tips to keep Pancreas Healthy)

  • अग्नाशय को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
  • यदि आप तम्बाकू, गुटका, शराब सिगरेट जैसी बुरी आदतों के शौकीन हैं तो इनका सेवन करना छोड़ दें।
  • नियमित रूप से व्यायाम करके भी अग्नाशय को स्वस्थ रखा जा सकता है।
  • अपने दैनिक आहार में अमरूद और पपीता को शामिल करें, यह अग्नाशय के लिए अच्छा माना गया है।

Health Tips, Beauty, Disease Home Remedies,Ayurveda in Hindi,स्वास्थ्य