Menu
Menu
    Close Close
Menu
close button
Breast Lift Surgery Mastopexy in Hindi, ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी
Breast Lift Surgery Mastopexy

ब्रेस्ट को परफेक्ट बनाने के लिए मस्टोपेक्सि सर्जरी (Breast Lift Surgery Mastopexy)

ब्रेस्ट लिफ्ट या मस्टोपेक्सि (Mastopex) ऐसी कॉस्मेटिक सर्जरी है जो स्तनों को परफेक्ट आकार देने के लिए की कराई जाती है। इसमें ढीले स्तनों को सुडौल बनाया जाता है। इसके अंतर्गत निप्पल और उसके आस पास के हिस्से जिसे एरिओला कहते हैं, की पोजीशन भी चेंज हो जाती है।

सर्जरी की जरूरत क्यों? (Necessity of Breast Lift Surgery?)

इस सर्जरी की जरूरत मेडिकल कारणों से नहीं होती है। कोई भी महिला इसे अपनी आत्मसंतुष्टि और सुन्दर दिखने के लिए करवाती है। महिलायें ज्यादातर यह सर्जरी स्तनों में कसाव लाने के लिए करवाती हैं क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ, प्रेग्नेंसी और बच्चे को दूध पिलाने के कारण कई बार स्तन ढीले हो जाते हैं। ऐसे में लटके हुए स्तनों को उठाने और उनमें कसाव लाने के लिए ब्रेस्ट लिफ्ट करवाई जाती है। सर्जरी करते समय साधारण एनीथीसिया दिया जाता है, जिसमें आप जगी रहती हैं लेकिन आपको दर्द महसूस नहीं होता।

तो सर्जरी करवाने को करें इन्तजार (Circumstances when Breast Lift Surgery should be avoided)

  • यदि वजन कम करने की सोच रही हैं।
  • गर्भवती हैं या बच्चे को दूध पिलाती हैं।
  • भविष्य में दोबारा गर्भवती होने की योजना है।

रिस्क (Risk involved in Breast Lift Surgery)

  • सर्जरी के बाद बच्चे को दूध पिलाना नामुमकिन।
  • बड़े धब्बे जो ठीक होने में लंबा समय लेते हैं।
  • निप्प्ल्स के आस पास सेंसेशन खत्म होना।
  • दोनों स्तनों के आकार में फर्क।
  • दोनों स्तनों की निप्पल की पोजीशन में फर्क।

अन्य रिस्क (Other risks in Breast Lift Surgery)

  • सर्जरी- ब्लीडिंग, इन्फेक्शन
  • एनीथीसिया- हृदय समस्या, दवाइयों का रिएक्शन
  • इमोशनल रिस्क भी है कि सर्जरी के बाद आपको अपने स्तन परफेक्ट ना लगें या लोगों की प्रतिक्रिया सकारात्मक ना मिलने से आप निराश हो जाएँ।

सर्जरी से पहले (Tips for Breast Lift Surgery)

  • अगर धूम्रपान करती हैं तो तुरंत बंद कर दें। बल्कि कोई और धूम्रपान करे तो उसके धुएं से भी खुद को बचाएं। धूम्रपान करने वाले सर्जरी के बाद रिकवर होने में समय लेते हैं साथ ही इनमें इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है।
  • आपका सर्जन मेम्मोग्राम करवा सकता है।
  • आपको एस्प्रिन, आइबूप्रोफेन, वारफारिन तथा अन्य दवाओं के इस्तेमाल की मनाही हो सकती है

सर्जरी के दिन (During Breast Lift Surgery)

  • सर्जरी वाले दिन अपने साथ किसी को लेकर जाएं जो आपको घर तक ला सके। साथ ही कुछ दिन आपकी देखभाल कर सके।
  • खाने-पीने के मामले में सर्जन के बताये दिशा-निर्देशों का पालन करें।
  • ढीले कपड़े पहन कर जाएँ जिसमें सामने की तरफ बटन या चैन लगी हो।

सर्जरी के बाद (After Breast Lift Surgery)

स्तनों के आस पास बैंडेज बाँधी जायेगी। आपको जब तक सर्जन कहे तब तक सर्जिकल ब्रा पहननी होगी या फिर कोई मुलायम सपोर्टिव ब्रा।

परिणाम (Consequences of Breast Lift Surgery)

अधिकांशत: परिणाम बेहतर आते हैं। महिलायें खुद को फिजिकली ज्यादा खूबसूरत महसूस करती हैं जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। दाग परमानेंट होते हैं जो लगभग साल भर बाद थोड़े हल्के हो सकते हैं। लेकिन सर्जरी के दौरान कट अंदर की तरफ लगाये जाते हैं जिससे यह दिखाई नहीं देते, बल्कि लो कट कपड़ों में भी इन्हें देखा नहीं जा सकता।

Breast, स्तन, Stan, ब्रेस्ट, Beauty Tips, ब्यूटी टिप्स, Breast Lift Surgery, Mastopexy Surgery, Risks, ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी

Health Tips, Beauty, Disease Home Remedies,Ayurveda in Hindi,स्वास्थ्य