Menu
Menu
    Close Close
Menu
close button
Homoeopathic Treatment of Constipation in Hindi,कब्ज होमियोपैथिक इलाज
Homoeopathic Treatment Of Constipation

कब्ज का होमियोपैथिक इलाज (Homoeopathic Treatment Of Constipation)

Homoeopathic Treatment of Constipation

कब्ज, पाचन तंत्र की उस स्थिति को कहते हैं जिसमें कोई व्यक्ति (या जानवर) का मल बहुत कड़ा हो जाता है तथा मलत्याग में कठिनाई होती है। कब्ज अमाशय की स्वाभाविक परिवर्तन की वह अवस्था है, जिसमें मल निष्कासन की मात्रा कम हो जाती है, मल कड़ा हो जाता है, उसकी आवृति घट जाती है या मल निष्कासन के समय अत्यधिक बल का प्रयोग करना पड़ता है। सामान्य आवृति और अमाशय की गति व्यक्ति विशेष पर निर्भर करती है। एक सप्ताह में 3 से 12 बार मल निष्कासन की प्रक्रिया सामान्य मानी जाती है।

कब्ज का होमियोपैथिक इलाज:-

होमियोपैथी चिकित्सा की सबसे लोकप्रिय समग्र प्रणालियों (Holistic Pathy) में से एक है

होमियोपैथी (Homoeopathy)में इलाज के लिए दवाओं का चयन व्यक्तिगत लक्षणों पर आधारित होता है।

यही एक तरीका है जिसके माधयम से रोगी के सब विकारों को दूर कर सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

होमियोपैथी का उद्देश्य कब्ज (Constipation) करने वाले कारणों का सर्वमूल नाश करना है न की केवल कब्ज (Constipation) का ।

जहां तक चिकित्सा सम्बन्धी उपाय की बात है तो होमियोपैथी में कब्ज (Constipation) के लिए अनेक होमियोपैथिक दवाइयां (Homeopathic Drugs)उपलब्ध हैं।

व्यतिगत इलाज़ के लिए एक योग्य होम्योपैथिक (Qualified Homeopathic) डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

निम्नलिखित होम्योपैथिक दवाइयां कब्ज़ (Constipation) के उपचार में काफी लाभकारी होती है:

  • गरिकस ( Agaricus)
  • ऐथूसा (Aethusa)
  • अलुमन (Alumen)
  • एलुमिना (Alumina)
  • ब्रयोनिआ अलबा (Bryonia alba)
  • एलो सोकोट्रिना (Aloe socotrina)
  • ऐन्टिम क्रूड (Antim crude)
  • असफ़ोइतिदा (Asafoitida)
  • बाप्टेसिआ (Baptesia)
  • कालकरिअ कार्ब (Calcaria carb)
  • चाइना (China)
  • कोलिन्सोनिआ (Collinsonia)
  • ग्रैफाइटिस (Graphites)

Constipation, कब्ज, Kabj, Pet Saaf Hona, Homeopathy Treatment, होमियोपैथी उपचार, Hindi

Health Tips, Beauty, Disease Home Remedies,Ayurveda in Hindi,स्वास्थ्य