Menu
Menu
    Close Close
Menu
close button
Women Care Tips in Hindi, Advice, महिलाओं की देखभाल

महिलाओं की देखभाल (Women Care)

Women Care
एक स्त्री का शारीरिक गठन बेहद पेचीदा होता है। महिलाओं को किशोरावस्था में माहवारी से लेकर युवावस्था में गर्भवती होने से लेकर कई अन्य पड़ावों को पार करना होता है। इसलिए हर माता-पिता को अपनी बेटी या महिलाओं की देखभाल (Women Health Care) की सही जानकारी होना जरूरी है। महिलाओं की देखभाल (Women Care) में सबसे जरूरी उन्हें अपने शरीर में होने वाले बदलाव (From Puberty to Menopause) को लेकर जागरुक बनाना माना जाता है।

ये हैं महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कॉमन डिसऑर्डर (Women and Mental Health Disorder)

महिलाओं को स्वभाव से इमोशनल कहा जाता है और यही स्वभाव उनके दिमाग का भी होता है। दिमागी बीमारी महिलाओं और पुरुषों को अलग अलग प्रभावित करती हैं। कुछ विकार यानि डिसऑर्डर महिलाओं में ज्यादा कॉमन हैं और ज्यादातर महिलाओं में ही देखने को मिलते हैं। इसके लिए कुछ बायोलॉजिकल तो कुछ सोशल फैक्टर्स जिम्मेदार होत

13 हेल्थ टिप्स जो हैं जरूरी हर महिला के लिए (Common Health Tips for Women)

परिवार के सदस्यों का बखूबी ध्यान रखने में माहिर महिलाएं अपनी अनदेखी करने में आगे होती हैं। खाने पीने से लेकर स्वास्थ्य तक में, हर जगह लापरवाही बरतती हैं लेकिन जरा सोचिये यदि आप ही ठीक नहीं रहेंगी तो परिवार के बाकी सदस्यों का ख्याल कौन रखेगा। रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त रहते हुए भी कुछ उपाय ऐसे है

महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित प्रचलित बिमारियां (General and Common Health Issues in Women)

कभी-कभी आप भी सोचती होंगी कि कैसे दादी-नानी के ज़माने की औरतें इतनी स्वस्थ होती थीं? जबकि ना तो वे हमारी तरह सोच समझकर खाती थीं, ना जिम जाती थीं और ना ही हमारी तरह स्वास्थ्य के प्रति जागरुक थीं। आज के समय में घर और बाहर दोनों की जिम्मेदारी संभल रही औरत किसी ना किसी बीमारी से घिरी है। आइये जानते हैं म

आधुनिक महिलाओं के लिए जरूरी टिप्स (Tips for women care at home)

आधुनिक महिलाएं ज्यादा सचेत, ज्यादा जागरूक और ज्यादा साहसी है लेकिन फिर भी जब बात अपना ख्याल रखने की आती है तो, वही लापरवाही। कही आप भी इन्हीं में से एक तो नहीं जो वजन बढ़ने की चिंता में तो डूबी रहती हैं लेकिन वजन कम करने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं करती। किसी के पास बहाना है कि उसे अपने लिए वक्त न

महिलाओं के लिए जरूरी टेस्ट और प्रोसीजर (Gynecology Tests and Procedures for Women)

स्त्री को अलग जीवन चक्र के दौरान अलग परिवर्तनों से गुजरना पड़ता है। एक छोटी लड़की से टीनएज होने, विवाह होने, माँ बनने और फिर बुढ़ापे की तरफ अग्रसर होने के दौरान कई स्टेज आते हैं जिनमे स्त्री जनांगों से संबंधित कई टेस्ट और प्रोसीजर होते हैं। आइये आपको भी जानकारी देते हैं की कौन कौन से टेस्ट और प्रोसीजर

5 प्रसूती रोग जिनसे दो-चार होना पड़ता है लगभग हर महिला को (Common Gynecological Problems in Women)

जिस तरह महिलाओं का शरीर पुरुषों से भिन्न है उसी तरह महिलाओं के रोग भी पुरुषों से भिन्न हैं। कुछ समय पहले तक महिलाएं निजी समस्या होने पर किसी को बताने में झिझक महसूस करती थीं, लेकिन मौजूदा समय बदल चुका है। अब स्त्री रोगों पर ना केवल खुलकर चर्चा होती है बल्कि महिलाएं खुद भी इनके बारे में जानने के लिए

Women Health Care, Puberty, Menopause, Health issues, Hindi Health Articles, Menstrual Cycle, महिलाओं की देखभाल

Health Tips, Beauty, Disease Home Remedies,Ayurveda in Hindi,स्वास्थ्य