Menu
Menu
    Close Close
Menu
close button
Herbal Homemade Face Pack for Oily Skin in Hindi, ऑयली स्किन, फेस पैक
Herbal Homemade Face Pack For Oily Skin

ऑयली स्किन से निजात पाने के हर्बल फेस पैक (Herbal Homemade Face Pack For Oily Skin)

मिस चिपचिप और तला हुआ पापड़... जी हाँ तैलीय त्वचा वालों को कुछ ऐसे ही नामों से पुकारा जाता है। गर्मियों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है जब सीबम ग्रन्थियां ज्यादा सक्रिय हो जाती हैं जिससे चेहरे को बार बार धोने पर भी त्वचा तैलीय नज़र आती है।

तैलीय त्वचा पर एजिंग के लक्षण जल्दी दिखाई नहीं देते लेकिन इसके उलट कील, मुहांसे, ओपन पोर और दानों की समस्या हमेशा बनी रहती है। मेकअप करने पर ज्यादा देर नहीं टिकता, साथ ही त्वचा सांवली नजर आती है।

अगर आप भी तैलीय त्वचा की समस्या से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप साफ़, बेदाग और निखरी त्वचा पा सकते हैं। आइये आपको कुछ फेस पैक बताते हैं जो ऑइली स्किन से निजात दिलाने में आपकी मदद करेंगे।

1. चन्दन पाउडर (Sandal Powder)- चन्दन पाउडर में हीलिंग और सूथिंग गुण होते हैं। निखरी त्वचा पाने के लिए भी यह सर्वोत्तम उपाय है। इससे कील मुहांसे भी ठीक होते हैं। तैलीय त्वचा से निजात के लिए चन्दन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

2. मुल्तानी मिट्टी (Fuller's Earth)- ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी बेस्ट है। इससे त्वचा में कसाव भी आता है। पैक के लिए मुल्तानी मिट्टी, बेसन और दही मिलाएं। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर ठंडे पानी से धो दें।

3. नेचुरल फ्रूट पैक (Natural Fruit Pack)- इसके लिए किसी एक फ्रूट या अलग अलग कई फ्रूट को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा का अतिरिक्त तेल सोखकर त्वचा का रंग निखारता है।

4. नींबू का रस और खीरा (Lemon Juice and Cucumber)- नींबू और खीरे के रस को बराबर मात्रा में लेकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। नींबू और खीरा दोनों ही नेचुरल ब्लीच का काम करते हैं।

5. ओटमील और योगहर्ट (Oatmeal and Yogurt)- यह एक्सफोलिएटिंग फेस पैक है जो त्वचा का अतिरिक्त तेल हटाकर उसे ऑयल फ्री और क्लीन करता है। गर्मियों के लिए ये बेहद फायदेमंद है।

6. चावल का आटा और दही (Rice Flour and Curd)- यह ऐसा फेसपैक है जो हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट है। इससे त्वचा से कील मुहांसे दूर रहते है और स्किन ग्लो करती है। चावल के आटे और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद हल्के हाथों से मलते हुए हटा दें। पानी से धो दें।

7. टमाटर और दही (Tomato and Curd)- ऑयली स्किन के लिए टमाटर भी बेहद फायदेमंद है। टमाटर और दही को मिलाकर 20 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें। टमाटर से चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं और वह ऑयल फ्री रहती है वहीं दही से रंग निखरता है।

8. तुलसी और पुदीना (Basil and Mint)- तुलसी, पुदीना की 7-7 पत्तियां और दही को मिलाकर पैक तैयार करें। चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ऑयली स्किन में बेहद फायदेमंद है।

9. एलोवेरा (Aloevera)- एलोवेरा स्किन और बाल दोनों के लिए ही प्रभावकारी है। इसका जेल त्वचा पर डायरेक्ट लगाएं। त्वचा की सभी समस्याओं से निजात मिलेगी।

10. दही (Curd)- कुछ ना हो तो सिर्फ दही ही काफी है। दही को सीधे त्वचा पर लगाएं। चाहें तो इसमें नींबू मिला सकते हैं। इससे चेहरे का रंग तो निखरता ही है त्वचा ऑयली भी नहीं रहती।

Face, चेहरा, Chehre, फेस, Teliya Twacha, Ghar Me Bana Facial, Herbal, Homemade Face Pack, Oily Skin, ऑयली स्किन, हर्बल फेस पैक, Beauty Tips, ब्यूटी टिप्स

Health Tips, Beauty, Disease Home Remedies,Ayurveda in Hindi,स्वास्थ्य