Menu
Menu
    Close Close
Menu
close button
Natural Foundation Makeup Tips in Hindi, नेचुरल लुक के लिए फाउंडेशन
Natural Foundation Makeup Tips

नेचुरल लुक के लिए ऐसे करें फाउंडेशन का इस्तेमाल (Natural Foundation Makeup Tips)

फ्लालेस और एकसमान (इवेन) स्किन कौन नहीं चाहता। हर किसी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा दमकती हुई नज़र आये। आखिर चाहें भी क्यों ना दमकती त्वचा, सौंदर्य को बढ़ा जो देती है।

फाउंडेशन (Foundation) एक ऐसा ही ब्यूटी प्रोडक्ट है जो मेकअप का अहम् हिस्सा है और मेकअप बेस तैयार करने के लिए भी फाउंडेशन की जरुरत होती है।

हालाँकि वह ज़माना गया जब फाउंडेशन लगे हुए चेहरे ऐसे दिखते थे मानो किसी ने पेंट कर दिए हों। अब नेचुरल लुक (Natural Look with Foundation) चलन में है इसलिए फाउंडेशन लगाने के तरीके में भी बदलाव आया है।

आइये आपको भी बताते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स, जो आपको फाउंडेशन लगाने के सही तरीके से परिचित कराएंगे और प्राकृतिक रूप से आपकी त्वचा साफ़ और निखरी दिखेगी।

नेचुरल लुक के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल (Tips for Natural Look with Foundation in Hindi)

  • फाउंडेशन त्वचा से एक या दो शेड कम रखना चाहिए।
  • सबसे पहले अपने हाथ और चेहरे को अच्छी प्रकार धोकर साफ़ करें और सूखा लें। चेहरे पर प्राइमर, सनस्क्रीन या फिर मॉइस्चराइजर कुछ भी लगाकर तकरीबन 2 मिनट छोड़ दें। इससे चेहरा इसे अच्छी तरह ऑब्सोर्ब कर लेगा। इस प्रोसेस से चेहरे को हाइड्रेट होने में मदद मिलेगी और चेहरा नेचुरली ग्लोइंग लगेगा।
  • अगर चेहरा ज्यादा ग्रीसि लग रहा हो तो चेहरे को वेट टिश्यू से वाइप करें लेकिन रगडें नहीं वरना बेस चेहरे से पूरी तरह उतर जाएगा और आपको दोबारा मेहनत करनी पड़ेगी। केवल सोखने के अंदाज में टिश्यू वाइप्स को चेहरे पर रखना है।
  • चेहरे के दाग धब्बे और आँखों के काले घेरे छिपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग करें। कंसीलर का चुनाव त्वचा को ध्यान में रखते हुए करें और केवल इफेक्टेड एरिया पर ही कंसीलर लगाएं।
  • अब बारी आती है फाउंडेशन की। ब्रश या स्पंज की सहायता से फाउंडेशन लगाएं। बेहतर होगा यदि ब्रश का इस्तेमाल करें। ब्रश फाउंडेशन की कम मात्रा को सोखता है और इसे चेहरे पर एकसार फैलते हुए लगाता है। इससे चेहरा ग्रीसि नही होता।
  • फाउंडेशन हमेशा डॉट प्रोसेस में लगाएं। गाल, माथे, ठोड़ी और नाक की टिप पर फाउंडेशन के डॉट लगाएं और उसके बाद स्पंज या ब्रश से एकसार करते हुए चेहरे पर फैलाएं। फाउंडेशन को क्रीम की तरह पूरे चेहरे पर एक साथ ना लगाएं क्योंकि चेहरे को नेचुरल लुक देना है कोई मुखोटा नहीं तैयार करना
  • फाउंडेशन के तुरंत बाद इसे सेट करने के लिए ट्रांस्क्युलटेड पाउडर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे को मैट फिनिश और नेचुरल लुक मिलेगा और फाउंडेशन चेहरे पर ज्यादा देर तक टिकेगा।

फाउंडेशन के इस्तेमाल में रखें ध्यान (Precautions for Foundation in Hindi)

  • फाउंडेशन को पूरे चेहरे पर ना लगाये बल्कि डॉट लगाकर फैलाएं।
  • अगर फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाएं।
  • अगर स्पंज का इस्तेमाल किया जा रहा है तो यह प्रॉपर धुला हुआ होना चाहिए।
  • अगर त्वचा ड्राई या नार्मल है तो लिक्विड या क्रीम बेस्ड फाउंडेशन लगाएं और त्वचा ऑयली है तो मिनरल या पाउडर बेस्ड फाउंडेशन लगाएं।
  • ध्यान रहे कि फाउंडेशन स्किन को मैच करता हो।
  • दिन के समय फाउंडेशन को अवॉयड करें क्योंकि दिन में त्वचा धुल और आयल के संपर्क में ज्यादा आती है।
  • अपनी त्वचा से फाउंडेशन एक शेड या दो शेड हल्का खरीदना सही रहता है।
  • अगर लिक्विड फाउंडेशन का उपयोग कर रहीं हैं तो अपनी त्वचा के अनुसार पानी या मॉश्चराइजर मिलाकर फाउंडेशन लगाएं।
  • फाउंडेशन का एक फायदा यह भी है कि इसे होठों पर लगाने के बाद लिपस्टिक लगाएं तो लिपस्टिक ज्यादा देर तक रहती है।

Face, चेहरे, Chehre, फेस, Makeup Tips, Natural Foundation, Beauty Tips, फाउंडेशन, मेकअप टिप्स, Beauty Tips, ब्यूटी टिप्स

Health Tips, Beauty, Disease Home Remedies,Ayurveda in Hindi,स्वास्थ्य