Menu
Menu
    Close Close
Menu
close button
Skin Care tips for Women in Hindi, महिलाओं की त्वचा की देखभाल के लिए टिप्स
Skin Care Tips For Women In Hindi

महिलाओं की त्वचा की देखभाल के लिए टिप्स (Skin Care Tips For Women In Hindi)

बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं की त्वचा में कसाव की कमी आने लगती है जिसके कारण झुर्रियां, आंखों के नीचे सूजन, काले घेरे आदि एजिंग-साइन (Aging Signs) नज़र आने लगते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए बाजार में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जो दावा तो करते हैं लेकिन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाते। यदि इन समस्याओं पर समय से पहले ध्यान दिया जाए तो महिलाएं खुद को जवान और खूबसूरत रख सकती हैं, जरूरत है केवल अपने लिए समय निकालने और कुछ आसान टिप्स (Skin Care tips for Women) अपनाने की-

सही क्लींजर का प्रयोग करें (Pick the right cleanser)
तैलीय या मुँहासे वाली त्वचा के लिए सैलीसिलिक जैल या बेंज़ोइल पैराक्साइड (Salycylic Gel or Benzoyl Peroxide) का इस्तेमाल करना चाहिए। रूखी व शुष्क त्वचा के लिए ग्लीकॉलिक और मिल्की क्लीन्ज़र (Glycolic or Milky Cleanser) का प्रयोग करना चाहिए। भूरे रंग के स्पॉट वाली स्किन के लिए ब्राइटनिंग वाश जैसे अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (Alpha Hydroxy Acid) लाभकारी होता है।

विटामिन ई (Vitamin E) युक्त आहार खाएं (Eat Vitamin E-rich Food)
दमकती त्वचा के लिए अपने आहार में विटामिन ई (Vitamin E) से युक्त चीजों को शामिल करें। हरी सब्जियां, फल, मेवे और सी-फ़ूड त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।

धूप में सनस्क्रीन लगाकर निकलें (Face the sun with Sunscreen)
सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों से त्वचा डार्क और बेजान हो जाती है जिसकी वजह से वह अपनी प्राकृतिक चमक खो देती है, स्किन टाइप के अनुसार सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

त्वचा को दमकाने के लिए पियें खूब पानी (Drink water for glowing skin)
त्वचा को हमेशा दमकता हुआ देखना चाहते हैं तो भरपूर मात्रा में पानी अवश्य पियें। दिनभर में कम से कम आठ गिलास पानी पीने से स्किन चमकदार रहती है।

त्वचा को मॉइश्चराइज करें (Moisturize your skin)
त्वचा को कोमल और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। नमी बनाये रखने के लिए नहाने के बाद पूरी बॉडी पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

कैमिकल प्रोडक्ट्स की जगह प्राकृतिक पदार्थ आजमाएं (Use natural substances instead of chemical products)
त्वचा को निखारने के लिए ज्यादा क्रीम या फेस वॉश का इस्तेमाल करने की जगह आप प्राकृतिक पदार्थ जैसे दूध, दही, गुलाब जल आदि का प्रयोग करें।

Skin, त्वचा, Twacha, स्किन, Twacha, dekhbhal, Skin Care Tips, Women, स्किन केयर, महिला, Beauty Tips, ब्यूटी टिप्स, Hindi

Health Tips, Beauty, Disease Home Remedies,Ayurveda in Hindi,स्वास्थ्य