Menu
Menu
    Close Close
Menu
close button
Hair style according to face shape in Hindi, चेहरे की शेप के अनुसार रखें हेयर स्टाइल
Hair Style According To Face Shape

चेहरे की शेप के अनुसार रखें हेयर स्टाइल (Hair Style According To Face Shape)

Hair style according to face shape

मेकअप, कपड़ें, फुटवियर आदि तो हम अपने कम्फर्ट और स्टाइल के अकॉर्डिंग चूज़ कर लेते हैं लेकिन हेयर स्टाइल या कट के मामले में पीछे रह जाते हैं। अक्सर हेयर कट किसी न किसी एक्टर या एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल को देखकर बदला जाता है, पर क्या आपने सोचा है जो हेयर स्टाइल किसी ख़ास अभिनेता या अभिनेत्री पर अच्छा लग रहा है वह आप पर भी वैसा ही स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगेगा ?

सामान्यतः ऐसा नहीं होता और प्रशंसा पाने की जगह निराशा व शर्मिंदगी उठानी पड़ जाती है। ऐसे में यही ठीक रहेगा कि आप किसी को कॉपी करने की जगह अपने फेस शेप या बनावट के अनुसार हेयर स्टाइल रखें। इसके लिए बस आपको नोट करना कि आपका फेस किस शेप का है और नीचे दिए स्टाइलिश हेयर कट और हेयर-डू आइडियाज में से एक को चुनना है। ये नए और आकर्षक हेयर स्टाइल आपके व्यक्तित्व को निखारकर आपको एक नया लुक देंगें-

मोटा या भारी चेहरा (Fatty or Heavy face)
इस फेस शेप में चेहरे के आसपास एक्स्ट्रा फैट होता है जिसे छुपाने के लिए आप इन हेयर स्टाइल्स को अपना सकते हैं-

कर्ली या वेम हेयर- आंखों और चीकबोन्स के आसापास सॉफ्ट वेव्स से चेहरा ज्यादा आकर्षक दिखेगा और हेवी चीक्स से ध्यान भी हट जाएगा।
हेयर पार्टिंग- बीच की मांग साइड से मांग निकालें इससे चेहरा पतला दिखता है।
साइड बन- सेंटर की जगह साइड बन बनवाएं। जूड़ा बनवाते समय ध्यान रखें कि ये ज्यादा हैवी न हो।
शॉर्ट हेयर- शॉर्ट हेयर स्टाइल भी आपके चेहरे पर अच्छा लगेगा।

गोल चेहरा (Round Face)
गोल चेहरे वाले लोगों को ऐसे हेयर स्टाइल रखने चाहिए जिनसे उनका फेस पतला और लम्बा दिखे-

लॉन्ग कर्ल्स- घुंघराले और लंबे बाल विथ लेयर्स, आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाएंगे।
लॉन्ग बॉब्स- राउंड फेस पर चिन से 2 इन्च लम्बी लॉन्ग बॉब्स अच्छी लगती हैं।
बैंग्स- गोल चेहरे पर सीधे बैंग्स सूट नहीं करते। अगर आपको बैंग्स पसंद हैं तो उन्हे कर्ल करें।

लंबा चेहरा (Long Face)
अगर आपका चेहरा लम्बा है तो आपको उसे चौड़ा दिखाने की जरूरत है, जिसके लिए आप नीचे दिए हेयर स्टाइल ट्राई कर सकते हैं-

बैंग्स- स्ट्रैट हेयर को बैंग्स से चौड़ाई दें। बैंग्स से आपका माथा ढक जाता है जिससे चेहरा छोटा दिखेगा।
बॉब्स- चिन लेन्थ बॉब लम्बे चेहरे के लिए बेस्ट हेयर स्टाइल है।
नो लॉन्ग-स्ट्रेट हेयर- लम्बे और सीधे बाल इस फेस शेप पर बिलकुल अच्छे नहीं लगते। अगर आप लम्बे बाल रखना चाहती हैं तो वेव्स और कर्ल अपनाएं।
छोटे बाल- छोटे बालों को टॉप से वॉल्यूम दें, ये स्टाइल आपको अट्रैक्टिव लुक देगा।

अंडाकार चेहरा (Oval Face)
अगर आपका फेस ओवल शेप का है तो आप काफी लकी हैं क्योंकि अंडाकार शेप पर हर हेयर स्टाइल अच्छा लगता है-

एक्स्ट्रा चिक बॉब- बॉब एक वर्सस्टाइल हेयरस्टाइल है, आप भी इसे अपना सकते हैं।
सुपर शॉर्ट बॉब- अगर अपने लुक में कम्पलीट चेंज करना चाहती हैं तो सुपर शार्ट बॉब हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इन छोटे-छोटे बालों में भी आप चिक और सेक्सी लगेंगी।
बैंग्स- बैंग्स में भी आप कई एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। फ्रंट ब्लट बैंग्स, साइड बैंग्स या साइड स्वेप्ट बैंग्स कुछ भी अपनाएं, अच्छे ही लगेंगे।
लेयर्स और मीडियम लेन्थ- ज्यादा लम्बे बाल आप पर अच्छे नहीं लगेंगें अगर फिर भी आपको लॉन्ग हेयर पसंद हैं तो लेयर्स के साथ कैरी करें। इसके अलावा एल्बो लैंथ हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं।

Hair, बाल, Baal, Chehra, Banavat, Hair Style, Face Shape, Heavy face, Round Face, Long Face, Oval Face, चेहरा, बनावट, हेयर स्टाइल, भारी चेहरा, गोल चेहरा, लंबा चेहरा, अंडाकार चेहरा, बैंग्स, कर्ली बाल, लॉन्ग बॉब्स, Beauty Tips, ब्यूटी टिप्स, Hindi

Health Tips, Beauty, Disease Home Remedies,Ayurveda in Hindi,स्वास्थ्य