Menu
Menu
    Close Close
Menu
close button
Henna or Hair Color, What is Better in Hindi, मेहंदी या हेयर कलर, क्या है फायदेमंद
Henna Or Hair Color What Is Better

मेहंदी या हेयर कलर, क्या है फायदेमंद (Henna Or Hair Color What Is Better)

Henna or Hair Color What is Better

आज के समय में ट्रेंडिंग फैशन को फॉलो करना ही स्टाइल स्टेटमेंट है। कपड़े, एक्सेसरीज, टैटू और हेयर कलर, ये सब जैसे आज के यूथ की ज़रुरत बन गए हैं। बालों को रंगना जहाँ पहले मज़बूरी हुआ करती थी वहीँ आज यह एक फैशन है।

पहले के समय में बालों को रंगने के लिए मेहंदी का प्रयोग किया जाता था और आज, बाज़ार में कई तरह के हेयर कलर आसानी से मिल जाएंगें। जहाँ एक ओर हेयर कलर आसान और जल्द असर करने वाला तरीका है वहीँ मेहंदी को सुरक्षित विकल्प में गिना जाता है।

हालाँकि वर्तमान समय में मेहंदी की जगह कलर का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है लेकिन इस तथ्य को झुठलाया नहीं जा सकता कि हेयर कलर में मौजूद कैमिकल बालों को कुछ हद तक नुकसान भी पहुँचाते हैं। यहाँ आपको मेहंदी और हेयर कलर के फायदे और नुकसान बताए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी सुविधानुसार दोनों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं-

बालों की ग्रोथ (Hair Growth)
प्रोटीन जो बालों की ग्रोथ और अच्छे टैक्सचर के लिए बहुत ज़रूरी होता है, मेहंदी में भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह बालों की जड़ों से ग्रोथ करता है और साथ ही बीच से टूटे बालों को भी ठीक करता है जबकि हेयर कलर बालों की ग्रोथ में किसी भी प्रकार का असर नहीं डालता है।

असमय बालों का झडना (Untimely hair fall)
मेहंदी बालों के क्यूटिकल्स को पूरी तरह से कवर कर लेती है जिससे वह कमजोर नहीं होते। इसके अलावा यह स्कैल्प के पी एच लेवल को भी बैलेंस करती है। यह बालों का रूखापन और रूसी से भी निजात दिलाती है। हेयर कलर में बालों को झड़ने से रोकने के कोई गुण नहीं होते हैं।

सूरज की हानिकारक किरणें (Harmful UV rays)
हेयर कलर के बाद धूप में कम से कम निकलने की सलाह दी जाती है, नहीं तो रंग अधिक समय तक नहीं रहता है जबकि मेहंदी बालों के सेमी-परमानेंट प्रोटीन को प्रोटेक्ट करती है, जिससे न केवल बालों की धूप से सुरक्षा होती है बल्कि क्लोरीन और प्रदूषण से भी बचाव होता है।

बालों का सफ़ेद होना (Grey Hair)
यह सही है कि हेयर कलर सफ़ेद बालों को छुपाने का आसान और सरल उपाय है लेकिन इसका नियमित इस्तेमाल बालों को कमज़ोर और इसमें मौजूद कैमिकल बचे हुए काले बालों को भी सफ़ेद कर देता है। दूसरी ओर मेहंदी, बिना किसी दुष्प्रभाव के बालों को प्राकृतिक रूप से डाइ करती है।

बालों का रूखापन (Dryness of Hair)
हेयर कलर बालों के नेचुरल मॉश्चर को ख़त्म कर उन्हें ड्राई करता है लेकिन मेहंदी में मौजूद प्रोटीन बालों को नमी प्रदान कर उन्हें चमकीला बनाता है।

नोट- लोगों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कई कंपनियां इंस्टेंट हेयर कलर और मेहंदी जैसे विकल्प उपलब्ध करवाती हैं लेकिन कुछ भी खरीदने से पहले उसमें शामिल इंग्रेडिएंट्स को जरूर चेक करें। मेहंदी, बालों के लिए सुरक्षित तो है लेकिन उसमें कलर ऑप्शन उतने नहीं होते जितने की हेयर कलर में।

हेयर कलर के साइड इफ़ेक्ट को कम करने के लिए बाजार में अमोनिया फ्री हेयर कलर मौजूद हैं, किसी अच्छे ब्रांड के अमोनिया फ्री हेयर कलर का चयन किया जा सकता है। इसके अलावा मेहंदी का प्रयोग करने वाले भी अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार इसमें अन्य चीज़ें जैसे अंडा, ऑलिव ऑयल, आंवला आदि मिलाकर बेहतर परिणाम पा सकते हैं।

Hair, बाल, Baal, Mehandi, Hair Color, Heena Ke Fayade, Nuksaan, मेहंदी, हिना, हेयर कलर, हेयर डाई, Beauty Tips, ब्यूटी टिप्स, Hindi

Health Tips, Beauty, Disease Home Remedies,Ayurveda in Hindi,स्वास्थ्य